Shaheen Afridi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर बेहद निराशानजक रहा। उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करते हुए बड़ा उलटफेर झेलना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्होने जीता जिताया मैच गंवा दिया। बाबर एंड कम्पनी ने अपना तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ जीत लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रुप A से भारत और यूएसए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने फैंस के लिए इमोशनल बयान दिया है।
फैंस कर रहे हैं आलोचना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को पूर्व दिग्गजों से लेकर फैंस तक सभी की आलोचनों का सामना करना पड़ा रहा है। लाइव शो और सोशल मीडिया हर जगह खिलाड़ियों के घटिया खेल की बात हो रही है और उन्हें टीम से निकलने की अपील की जा रही है।
इसी चर्चा के बाद जाहिर है कि यह गूँज खिलाड़ियों के कानों तक भी पहुंची होगी। इसी क्रम में दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक भावुक बयान दिया है। आइये जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए शुभमन गिल ने छोड़ा क्रिकेट! अब करेंगे ये काम, खोला अपना बिजनेस
क्या बोले Shaheen Afridi?

24 साल के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने फैंस से अपील की है कि वो पाकिस्तानी टीम का बुरे समय में साथ थे और उनका स्पोर्ट करे। उन्होंने कहा,
“अच्छे समय पर सब आपके साथ खड़े होते हैं, लेकिन फैंस को हमेशा बुरे समय पर टीम के साथ खड़ा होना चाहिए। पाकिस्तान कोई गली क्रिकेट टीम नहीं है। ये टीम आपकी भी है।”
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम भले ही सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन उन्हें ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच रविवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलना होगा। यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को लगा दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास!