Shaheen Afridi Misbehaved With The Coach During T20 World Cup

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय ठीक नहीं रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। मगर वे यूएसए जैसी टीम से हारकर ही ग्रुप चरण से बाहर हो गए। इस खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी चेयरमैन ने टीम में बड़े सुधारों की बात की थी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। मगर इसी बीच पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

कोच के साथ की थी बदतमीजी

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) से बिलकुल खुश नहीं हैं। उन्होंने पिछले दौरों पर कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ शाहीन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। गैरी ने अपनी रिपोर्ट में कोचिंग स्टाफ के प्रति अफरीदी के व्यवहार को गलत बताते हुए पीसीबी से इस बारे में शिकायत की है। साथ ही टीम प्रबंधकों पर अफरीदी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का चल रहा है एक्ट्रा मैरिटल अफेयर, वर्ल्ड कप में जीत के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, पत्नी रितिका ने कहा….

छीनी गई थी कप्तानी

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

आपको याद दिला दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को वाइट बॉल क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया गया, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद शाहीन को कप्तानी से हटाकर बाबर को एक बार फिर टीम की कमान सौंप दी गई। माना जा रहा है कि शाहीन इस फैसले से नाखुश थे और उन्होंने यही वजह है कि वे पाकिस्तानी टीम में द्वेष भावना के साथ खेल रहे हैं।

पीसीबी ने लिया एक्शन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन दिखाने वाली पाकिस्तानी टीम पर बोर्ड का एक्शन शुरू हो गया है, जिसका पहला शिकार पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज़ और अब्दुल रज्जाक बने हैं। उन्हें चयन समिति से बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) पर भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या से छीनी उपकप्तानी, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

"