Shaheen-Afridi-Reached-The-Door-Of-Hanuman-Ji
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाली पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मेजबान टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने के करीब 5 दिन के अंदर ही बाहर का रास्ता देख लिया। ग्रुप स्टेज के पहले दो मैच हारकर टीम बाहर हो गई थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भारत के बागेश्वर धाम में आए हैं। और यहाँ आकर पूड़ियाँ तल रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस वायरल दावे और वीडियो की असली सच्चाई क्या है।

बागेश्वर धाम में पूड़ियाँ तलते दिखे शाहीन

Shaheen Afridi

बागेश्वर धाम में पूड़ियाँ तलते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में शख्स का चेहरा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से मिलता-जुलता दिख रहा है। वीडियो में एक शख्स कहता है, “शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का हमशक्ल दिख रहा है, वह बागेश्वर धाम में पूड़ियाँ तल रहा है। जो बिल्कुल उन्हीं की तरह दिख रहा है।” इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स बैठकर पूड़ियाँ तलता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल उनकी शक्ल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से काफी मिलती जुलती है। जब आप उन्हें दूर से देखेंगे तो आप भी धोखा खा जाएंगे। वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) बागेश्वर धाम में पूड़ियां निकाल रहे हैं।’ वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो पर यूजर्स के मिल रहे हैं रिएक्शन

Shaheen Afridi

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब हम ये करेंगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पूरी टीम सीटी छोड़कर चली गई है।’ तीसरे यूजर ने 69% लिखकर शख्स के सवाल का जवाब दिया। यहां बता दें कि वीडियो में तेल से पूड़ियां निकालते दिख रहे शख्स शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) नहीं हैं। ये पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का हमशक्ल कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दशहत के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश में महाशिवरात्रि मनाते हैं ये क्रिकेटर, शिव जी के हैं प्रचंड भक्त