Shaheen Afridi: पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी का ऐसा कहर देखने को मिला जिसने विरोधियों के परखच्चे उड़ा दिए. उनकी गेंदबाजी के आगे लंकाई टीम का टॉप ऑर्डर कुछ ही देर में ढह गया. पूरे दिन उन्होंने गेंद के साथ अपनी रणनीति को कमजोर नहीं होने दिया. इस दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कुल तीन विकेट लेकर विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में कैसा रहा उनका प्रदर्शन आइये जानते हैं.
श्रीलंका के घर में बजा अफरीदी का डंका
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. निशान मदुशका महज 4 रन बनाकर चलते बने. उनका शिकार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने किया और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ऐसे परेशानी में डाल दिया कि टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया.
उन्होंने श्रीलंका के शीर्ष क्रम के परखच्चे उड़ा दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने उन्होंने कुल 3 विकेट अपने खाते में डाले. आपको बता दें कि पिछले एक साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे इस गेंदबाज ने टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है. इस मैच में उन्होंने पहला विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 19वें गेंदबाज भी बन गए हैं.
शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लेकर तोड़ी लंकाई टीम की कमर
आपको बता दें कि अफरीदी दाहिने घुटने की चोट के कारण बीते एक साल से टीम से बाहर थे. लेकिन, चोट से उन्होंने बेहतरीन वापसी की है और इसका अंदाजा श्रीलंका पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट से लगाया जा सकता है. जिसमें उन्होंने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया.
उन्होंने अपने सालभर खेलने के इंतजार को खत्म करने के साथ ही विकेट लेने के इंतजार को भी तीसरे ओवर में खत्म किया. पहले तेज गेंदबाज ने ओपनर निशान मधुशंका को (4 रन) पर विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर आउट किया. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए. इसके बाद उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने करूणारत्ने और कुशल मेंडिस का भी शिकार किया. 19वें ओवर फेंकते हुए उन्होंने कुल 71 रन देकर 3 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: “ये क्रिकेट को बर्बाद कर देगा..”, इरफान पठान ने इस खिलाड़ी पर लगाए गंभीर आरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली