Shaheen Afridi: इंग्लैंड में चल रहे द हंडरेड (The Hundred) क्रिकेट लीग में बीते दिन धमाकेदार मुकाबला खेला गया। वेल्श फायर और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेले गए रोमांचक मैच में वेल्श फायर ने 9 रन से मैनचेस्टर की टीम को हरा दिया। इसका श्रेय वेल्श फायर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को जाता है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय दिया। उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पारी की पहली ही दो गेंदों में विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत की नींव रख दी।
द हंडरेड का सबसे धमाकेदार मुकाबला
वेल्श फायर और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच कल द हंडरेड (The Hundred) का रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीता था मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने और उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी वेल्श फायर की टीम ने 40 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। इसके जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। वेल्श फायर के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पहली ही दो गेंदों में विकेट चटका दिए। अंत में मैनचेस्टर की टीम ने अंत में 85 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर खत्म करने आया ये 21 साल का खूंखार बल्लेबाज, ठोक रहा है शतक पर शतक
शाहीन अफरीदी ने बरपाया कहर
द हंडरेड (The Hundred) में कल शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सरेआम कहर बरपाया। उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पहले ही ओवर में कमर तोड़ दी। दरअसल शाहीन (Shaheen Afridi) ने पारी की पहली ही दो गेंदों पर विकेट चटका डाले। पहले उन्होंने फिल सॉल्ट को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर लौरी इवन्स को भी चलता कर दिया। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के इस शुरुआती झटके से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम उबर नहीं सकी और उन्हें 9 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
यहां देखें वीडियो:
The Eagle Shaheen Afridi with the new ball.
What a bowler….!!!!pic.twitter.com/0kcdn9l1LO
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2023
2023 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, मोइन अली ने अचानक लिया संन्यास