Shahid Afridi Criticized Babar Azam
Shahid Afridi criticized Babar Azam

Babar Azam: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम की हालत खराब है। उन्होंने 7 में से सिर्फ 3 जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें शिकस्त मिली है। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रहा है। उनके ही देशवासी उनकी क्षमता और प्रतिभा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शहीद अफरीदी ने भी बाबर को जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने बाबर की तुलना करते हुए उनके प्रदर्शन पर निशाना साधा है।

Babar Azam पर जमकर बरसे शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi
Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी ने बाबर आज़म (Babar Azam) की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी पारियां टीम को जीत नहीं दिला पाती हैं। वहीं, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे परिस्थिति के हिसाब से रन बनाते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं, लेकिन बाबर आज़म के साथ ऐसा नहीं है।

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद एक टीवी शो पर अफरीदी ने कहा, “बाबर आजम का रन बनाना अलग चीज है और उसके स्कोर से मैच जीतना अलग चीज है। विराट कोहली और केएल राहुल वगेराह क्या करते हैं? वह अपने रन भी करते हैं, बॉल भी खेल जाते हैं और टीम को मैच भी जिता जाते हैं।”

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई

Babar Azam की बल्लेबाजी पर नहीं आती जीत की फीलिंग – शाहिद

Babar Azam
Babar Azam

46 साल के शाहिद अफरीदी का कहना है कि बाबर आज़म (Babar Azam) की बल्लेबाजी देखकर उन्हें फीलिंग नहीं आती कि वो मैच जीता सकता है। उन्हें देखकर लगता है कि वे बस 50 -60 रन मारकर वापस आ जाएंगे। अफरीदी ने कहा,

“मैंने बाबर आजम को लेकर पहले भी बात की है। मगर यह फैंस को कई बार पसंद नहीं आता है। अगर बाबर बड़ा प्लेयर है, तो उसे अपनी परफॉर्मेंस को मेंटेन करना होगा। हमको लगना चाहिए कि बाबर आजम अगर मैदान पर जा रहा हैं, तो हम जीतने जा रहे हैं। लेकिन, जब वह बल्लेबाजी के लिए जाता है, तो हमें वह फीलिंग नहीं आती है। हमें ये फीलिंग आती है कि ये 50-60 रन बनाकर आजाएगा, लेकिन ये फीलिंग नहीं आती कि वह मैच जिताकर आएगा। हमें वह प्लेयर चाहिए, जो अंदर जाए तो मैच जिताकर लौटे।”

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

"