Shahid Afridi Criticized India On Attack

Shahid Afridi ; हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद से पूरे भारत में आक्रोश है। वहीं विश्वभर में इस घटना की निंदा की जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद से सरकार ने कै बड़े फैसले लिए, जिससे पड़ोसी देश पाकिस्तान को समस्या होगी। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बड़ा बयान सामने आया है,जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।  पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बिना किसी सबूत पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का दोषी ठहराने पर भारत की आलोचना करते नजर आ रहे है।

Shahid Afridi ने की भारत की आलोचना

Shahid Afridi Criticized India On Attack
Shahid Afridi Criticized India On Pahalgam Attack

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे दुनियां में निंदा की जा रही है, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बयान दिया है, जिसमें में वह भारत की आलोचना करते नजर आ रहे है। शाहिद अफरीदी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा की,

“मेरा क्रिकेट और खेल की कूटनीति में गहरा विश्वास है। इसे लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए। पड़ोसी मुल्क हैं तो एक-दूसरे का ख्याल रखा जाए लेकिन, ये मामला अभी हुआ है और आपने सीधे पाकिस्तान का नाम ले लिया। कम से कम सबूतों के साथ आएं।”

देखें वायरल वीडियो,

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में छा गया जिंटा का ‘सिक्स हिटर’, गेंदबाजों पर नहीं खा रहा रहम, इन 2 खिलाड़ियों को गुरू मान सीखे क्रिकेट के दांव-पेंच

आईसीसी ईवेंट में भी नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान?

एक तरफ जहां शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का सबूत वाला बयान वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी तरह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से यह कहा जा रहा है की बीसीसीआई आईसीसी ईवेंट और एशिया कप में भी पाकिस्तान से खेलने से मना कर सकती है।

हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, इस दौरान बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच करार हुआ था की दोनों टीमें 2027 तक आईसीसी ईवेंट और एशिया कप ईवेंट के दौरान सभी मुकाबलें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी।

गांगुली ने की पाकिस्तान के बहिष्कार करने की मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई से पूर्ण रूप से पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से बहिष्कार करने की बात कही है। उनके अतिरिक्त श्रीवत्स गोस्वामी ने भी कुछ इस तरह की ही बात कही है।

यह भी पढ़ें: संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, 2 साल बाद मिली घर से पिता की लाश, जानिए कैसे सामने आया सच

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...