गंभीर पर एक बार फिर अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
दरअसल शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और गौतम गंभीर के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े आम रहे हैं. 2007 में खेली गई वनडे सीरीज में दोनों के बीच जब जुबानी जंग हुई तो उसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. उस दौरान दोनों मैदान पर लगातार लड़ते रहे और अब मैदान के बाहर भी एक-दूसरे को पर तंज कसने से नहीं छोड़ते. कई बार राजनीति के बहाने तो कई बार खिलाड़ियों के बहाने दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से पीछे नहीं रहते.
वो बाकियों से काफी अलग है
हाल ही में एक यूट्यूब शो ‘हद कर दी’ पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बुलाया गया था. इस शो पर उनसे एक सवाल पूछा गया कि जब वो खेलते थे तो क्या गंभीर को उकसाते थे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “क्रिकेट में इस तरह की चीजें आम हैं और स्लेजिंग खेल का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर मामलों को ज्यादा हाइप कर दिया जाता है.”
इतनी ही नहीं आगे उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर एक और बड़ी बात कही जिससे फैंस भी सहमत होंगे. उन्होंने कहा, “गंभीर अलग किस्म के कैरेक्टर हैं. टीम इंडिया में उनकी छवि इसी तरह की है. उनका इस तरह का व्यवहार सिर्फ उन्हीं के साथ ही नहीं था बल्कि वो सभी के साथ ही ऐसा करते हैं. शो पर हमेशा पॉजिटिव चीजें डिस्कस करनी चाहिए.”
पाकिस्तानी दिग्गज ने की भारतीय पूर्व क्रिकेटर की तारीफ
इतना ही नहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने गौतम गंभीर की उन्होंने काफी ज्यादा तारीफ भी की. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वह गेंद को बहुत अच्छे से टाइम करते थे. वो बेहद शानदार बल्लेबाज थे. आपका दिला दें कि इस साल की शुरुआत में दोनों की मुलाकात दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुई थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाते-मुस्कुराते कैमरे में कैद किए गए थे.