Shahid Afridi Gave His Prediction About The Teams Reaching The Semi-Finals Of T20 World Cup 2024.

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को 24 मई शुक्रवार को आईसीसी ने अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है। अब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने 2 जून से शुरू हो रहे मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है,आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है की पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने किन टीमों के टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है।

Shahid Afridi ने बताई टी20 विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट

Shahid Afridi
Shahid Afridi

2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ब्रांड एंबेसडर बने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारें में बताते हुए कहा की,,

“मैं समझता हूं पाकिस्तान को फाइनल खेलना चाहिए,इसके अतिरिक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा। परिस्थितियां के अनुसार न्यूजीलैंड मेरी चौथी टीम होगी।”

गत विजेता का नाम नहीं है शामिल 

England Cricket Team
England Cricket Team

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) द्वारा चुनी है टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप की विजेता टीम जोश बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जगह नहीं दी है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल के लिए पसंदीदा नहीं मान रहे है। वहीं तमाम फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे है।

यह भी पढें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले भाग्य ने दिया BCCI का साथ, टीम इंडिया को अमेरिका रवाना करने की योजना में हुआ बड़ा बदलाव

एक भी बार टी20 विश्व कप जीत नहीं बन पाई है ये टीम

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) द्वारा बताई गए आगामी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाल टीमों में भारत,ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। इनमे से 3 टीमों ने टी20 विश्व कप पर एक बार कब्जा जमाया है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम अभी भी अपने पहले टी20 विश्व कप की तलाश कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह टीम इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढें:VIDEO: पैट कमिंस की गोद में चढ़े अभिषेक, तो काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, फाइनल में एंट्री पर SRH ने ऐसे मनाया जश्न

"