Shahid Afridi: हाल ही में ख़बरें सामने आई थी की जल्द ही कश्मीर प्रीमियर लीग का दूसरा शुरू किया जायेगा. लीग के शुरू होने से पहले ही विवादों का सफ़र शुरू हो चूका है. इस लीग को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तरफ से पहले भी बयान आ चुके है और अब पूर्व दिग्गज खिलाडी शाहिद अफरीदी ने भी अपने बिगड़े बोल के साथ इस लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफरीदी के अनुसार इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस लीग की वजह से जरा भी खुश नजर नहीं आ रही है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में होने वाले इस इवेंट को लेकर शाहिद अफरीदी ने सीधे तौर पर BCCI लेकर बयानबाजी की है.
कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर Shahid Afridi ने किया ऐसा बयान
हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कश्मीर प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई को बड़ी सलाह दी है. इंटरव्यू में एक पत्रकार ने शाहिद अफरीदी से पूछा, “बीसीसीआई को खासतौर से इंडियन आवाम को आप इस लीग के सीजन 2 के हवाले से कोई मैसेज देना चाहेंगे? और कुछ कहना चाहेंगे कि जो उन लोगों ने पिछली बार किया था वो कम से कम इस बार ना करें और क्रिकेट को होने दें.”
रिपोर्टर के इस सवाल पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, “उनको यही मैसेज है कि कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 होने जा रहा है. हर चीज की एक एज होती है. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि केपीएल के जरिए नए लड़के आएंगे. अंडर 19 के लड़के भी होंगे, कश्मीर के भी लड़के होंगे.”
कश्मीर प्रीमियर लीग के आड़ में फिर उगला जहर
क्रिकेट की बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बार फिर से कश्मीरी राग छेड़ा है. राजनीतिक फायदें को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा,“मैं हमेशा कश्मीरियों की बात करता हूं. मेरे ख्याल में चाहे कोई भी हो किसी भी मजहब से जुड़ा हुआ इंसान हो. अगर वहां पर जुल्म होता है तो फिर उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. मैं कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ हूं.”
अफरीदी हमेशा से ही क्रिकेट की आड़ में कश्मीरियों को भड़काने का काम करते आये है. पिछले साल कश्मीर प्रीमियर लीग की शुरुआत पर भी BCCI को काफी खरी खोटी सुनाई थी. उनके अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड कश्मीर के खिलाडियों को भी उतनी सहायता नहीं देता है जितने के वो हकदार है.
पहले भी लगा चुके है BCCI पर गंभीर आरोप
हम बता दें, कश्मीर प्रीमियर लीग के पहले सीज़न के शुरू होने के बाद भी BCCI पर कुछ विदेशी खिलाडियों ने आरोप लगाये थे. बीसीसीआई के खिलाफ मोंटी पनेसर और साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने कहा था की उन्हें इस लीग में ना खेलने को लेकर धमकाया गया है. हम बता दें, केपीएल में आफरीदी (Shahid Afridi) समेत कई लोकल खिलाडी भी हिस्सा लेते है.
और पढ़िए:
“कोहली को आप सीधे ही टीम से बाहर नहीं कर सकते….” आशीष नेहरा ने किया कोहली की खराब फॉर्म पर उनका बचाव
दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाडी हो सकता है टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़