Shahid-Afridi-Wanted To Make This Player The T20 Captain, Not His Son-In-Law

Shahid Afridi: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफइनल में नहीं पहुंचने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट का तो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में हुए बड़े बदलाव के बाद भी टीम का प्रदर्शन नहीं बदला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले आ रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पहला दो मैच हार चुकी है. अब इस पर पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा ब्यान दिया है.

Shahid Afridi ने दिया बड़ा बयान

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को कप्तान के तौर पर देखने की बात कही है. उन्होंने कहा,

“मैं रिजवान की कड़ी मेहनत और फोकस लेवल का फैन हूं। उनकी सबसे बड़ी खूबी जो मुझे सबसे अच्छी लगती है वह यह है कि वह सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कर रहा है. वह एक फाइटर क्रिकेटर हैं. मैं उन्हें बाबर के बाद टी20 टीम का कप्तान बनते देखना चाहता था लेकिन गलती से ये जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी को दे दी गई.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पाकिस्तान यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी है. पहले दो मैचों में टीम को भारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम सीरीज भी हार गई है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है.

यह भी पढ़ें: साल 2024 में 15 टेस्ट और महज 3 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने दी बड़ी जानकारी

दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी

"