Shahid Kapoor

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), पंकज कपूर और गीतिका भी नजर आने वाली हैं. बता दें कि यह शाहिद की यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्हाल इसकी रिलीज तारिख को पोस्टपोन कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म के दौरान किन दो भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें प्रेरित किया.

‘धोनी और कोहली से मिली प्रेरणा’

Dhoni Virat Kohli

बॉलीवुड हंगामा के साथ किए गए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा कि- “बतौर बल्लेबाज किसी भी क्रिकेटर से इंस्पायर होने का कोई तुक नहीं बनता है, क्योंकि आप कभी पेशेवर क्रिकेटर्स के साथ नहीं खेल पाएंगे. लेकिन कुछ लोगों की उपस्थिति ऐसी है जो कि मुझे आकर्षित करती है.”

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आगे कहा कि- “महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) जब पिच पर होते हैं तो इन दोनों का अलग ही रूप दिखाई देता है. खेल के प्रति दोनों की आंखों में इसका जुनून दिखता है. जिनकी बल्लेबाजी मैंने ‘जर्सी’ (Jersey) फिल्म में अपने किरदार ‘अर्जुन तलवार’ को निभाने से पहले देखी थी. मैं इन दोनों से सिर्फ एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि खेल को लेकर उनके जुनून से भी जुड़ा था. मैं महसूस कर सकता था कि यह दोनों जब मैदान पर होते हैं तो फिर किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए उन्हें हर मिनट देखना प्रेरणादायक होता है.”

पहले भी क्रिकेटर पर बन चुकी है बायोपिक

Dhoni

बता दें फिल्म जर्सी (Jersey) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 36 साल के नाकाम क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं, जो बेटे की इच्छा को पूरा करने के खेल में वापसी करता है. पहले यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई. बता दें कि इससे पहले भी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी के उपर भी फिल्म बन चुकी है.