Shahrukh-Khan-Praised-These-Kkr-Players-After-Kkr-Vs-Mi-Match-Ipl-2024

Shahrukh Khan : आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के मेंटरशिप के अंदर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कमाल करते हुए नजर आ रही है। इस सीजन टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है और टीम ने 12 मैचों में से 9 मैच जीतकर सबसे पहले प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की है। इस दौरान टीम के सह-मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने टीम के खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। उन्होंने टीम में शामिल धाकड़ खिलाड़ियों को अपने परिवार का हिस्सा तक बता दिया।

Shahrukh Khan ने KKR के इन खिलाड़ियों की खूब सराहा

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सह-मालिकाना वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। जिसके बाद टीम के मालिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखाई दे रहे है, उन्होंने टीम के धाकड़ ऑराउडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की खूब तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा की,,

“सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के बिना केकेआर टीम की कल्पना करना बड़ा मुश्किल है। इन के चोटिल होने पर मुझे चिंता होने लगती है की अब हम मैच कैसे जीतेंगे। कई सालों से यह खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े हुए है। अब यह हमारे परिवार का अहम हिस्सा बन चुके है।”

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत IPL 2024 से हुए बैन, डेविड वॉर्नर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा DC की कप्तानी, साजिश करने में है नंबर वन

KKR की नजरें IPL 2024 का खिताब जीतने पर

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम बेहतरीन रंग में नजर आ रही है। इस साल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसको देखते हुए फैंस का यह कहना है की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सह मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 का खिताब जीतकर तीसरी बार आईपीएल जीतने का गौरव प्राप्त करना चाहेगी।

इस सीजन 12 मैचों में से टीम ने 9 मैच में जीत हासिल किया है, जबकि 3 मुकाबले गंवाएं है, फैंस का यह मानना है की गौतम गंभीर के मेंटरशिप में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्लेऑफ़ में जगह बना चुकी केकेआर की टीम अब अंतिम दो मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप-2 में रहना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : KKR ने प्लेऑफ़ में रखा कदम, साथ ही इन 3 टीमों का खेल किया खत्म, 60 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...