Shai Hope'S Bat Roared In Cpl 2023, Scored So Many Runs In Just One Over
Shai Hope's bat roared in CPL 2023, scored so many runs in just one over

Shai Hope: एक तरफ क्रिकेट जगत बेसब्री से भारत में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार कर रहा है, तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज में इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का रोमांच अपने चरम पर है। रविवार को इस रंगारंग टूर्नामेंट के लीग स्टेज का आखिरी मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया।

इस मुकाबले को अमेजन वॉरियर्स ने 88 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। मैच में अमेजन वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी और 88 रन से मैच हार गई।

Shai Hope रहे गयाना अमेजन वॉरियर्स की जीत के हीरो

Guyana Amazon Warriors
Guyana Amazon Warriors

गयाना अमेजन वॉरियर्स की इस जीत में सबसे बड़ा हाथ शाई होप (Shai Hope) का रहा, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। होप ने सिर्फ 44 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेलते हुए 106 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240.91 रहा। यह सीपीएल में उनका पहला शतक है। होप की इस विष्फोटक पारी की बदौलत ही अमेजन वॉरियर्स की टीम 226 रन के बड़े टोटल तक पहुंचने में सफल रही। 29 साल के शाई होप ने विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, लेकिन उनके निशाने पर एक गेंदबाज सबसे ज्यादा रहा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में ये खिलाड़ी अकेले के दम पर टीम इंडिया को जिताएगा ट्रॉफी, 109 के स्ट्राइक रेट से कूटता हैं रन

रहकीम कॉर्नवॉल की हुई सबसे ज्यादा कुटाई

Shai Hope
Shai Hope

शाई होप (Shai Hope) ने अपनी इस पारी में बारबाडोस रॉयल्स के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की, लेकिन 140 किलो के रहकीम कॉर्नवॉल सबसे ज्यादा निशाने पर रहे। होप ने कॉर्नवॉल के एक ही ओवर में 32 रन कूटते हुए महज 41 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह अमेजन वॉरियर्स की पारी का 16वां ओवर था।

इस ओवर से पहले होप ने 35 गेंदों में 69 रन बनाए थे, मगर इस ओवर के बाद उनका स्कोर 41 गेंदों पर 101 रन था। ओवर की पहली गेंद पर शाई होप ने चौका मारा और अगली तीन गेंदों पर डीप मिडविकेट की तरह हवाई फायर करते हुए 6 रन प्राप्त किए। ओवर की आखिरी दो गेंदों पर भी होप ने एक चौका और छक्का जड़ते हुए अपने शतक पूरा किया।

 

यह भी पढ़ें: ‘अब पाकिस्तान के कलेजे को ठंडक मिली…’, भारत की हार पर शोएब अख्तर ने उगला जहर, दे डाला विवादित बयान

"