तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को
तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप दी है। बता दें शाकिब को मोमिनुल हक की जगह टीम की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने 31 मई को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

दरअसल पिछले काफी समय से बोर्ड शाकिब को फिर से टेस्ट कप्तानी सौंपनी पर विचार कर रहा था और 2 जून को उसने दिग्गज खिलाड़ी को तीन साल बाद ये जिम्मेदारी दे दी है। लेकिन विवादों में रहने के कारण ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या Shakib Al Hasan कप्तान बनने के बाद नियमित तौर पर बांग्लदेशी टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे या फिर नहीं?

Shakib Al Hasan को सौंपी गई बांग्लादेश टीम की कमान

तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को बनाया उप कप्तान

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीन साल बाद एक बार फिर से टीम की कमान Shakib Al Hasan को सौंप दी है। इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में दी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हक ने कहा, ‘मेरी शाकिब से बात हुई है और वह खेलने एवं इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उपलब्ध हैं। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हम जिम्बाब्वे के साथ भी एक सीरी खेलने जा रहे हैं। हालांकि शाकिब उस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। शाकिब कितने दिन तक बांग्लादेश के कप्तान रहेंगे ये अभी स्पष्ट नहीं है.’

तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को बनाया उप कप्तान

इसके साथ ही नजमुल ने आगे कहा,

‘मेरे पास तीन नाम थे। कप्तान का चयन करने वाले लोगों ने मीटिंग की और मुझे तीन नाम दिए, जिसमें एक को कप्तान और दूसरे को उप-कप्तान चुनना था। अगर शाकिब ने कप्तानी से इनकार कर देते तो, हम अन्य दो खिलाड़ियों की ओर रुख करते। हम नए कप्तान और उप-कप्तान दोनों को नियुक्त करना चाहते थे। हमने शुरुआती चर्चा के बाद शाकिब अल हसन को कप्तान और लिटन दास को उप-कप्तान बनाने का निर्णय लिया.’

लिटन दास को बनाया गया उप-कप्तान

तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को बनाया उप कप्तान

बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब शाकिब (Shakib Al Hasan) को बांग्लादेश टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। इससे पहले साल 2019 में शाकिब की जगह पर मोमिनुल हक को कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी मोमिलनुक को उनकी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के ये इस्तीफा मंजूर कर लिया और शाकिब को तीन साल बाद फिर से नियुक्त किया। इसके अलावा लिटन दास को शाकिब अल हसन का उप-कप्तान बनाया गया है। दास ने मौजूदा समय में अपनी विस्फोटकीय बैटिंग से सभी लोगों का दिल जीता है और उनको इस प्रदर्शन का फल भी मिल गया है।

शाकिल अल हसन का विवादों से रहा है पुराना नाता

 

तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को बनाया उप कप्तान

बता दें शाकिब (Shakib Al Hasan) का विवादों से पुराना नाता रहा है। जहां उनको भ्रष्ट आरोपों की रिपोर्ट करने में विफल रहने के लिए बैन लगाया जा चुका है, जिसके चलते उनसे कप्तानी भी छिनी गई थी। और उनकी जगह मोमिनुल को कमान मिली जिन्होंने अपने कार्यकाल में तीन टेस्ट जीते – जिसमें न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक एक मुकाबला भी शामिल है, दो ड्रॉ हुए और 17 मुकाबलों में 12 हार भी शामिल हैं।

शाकिब का कप्तानी में रहा है खराब रिकॉर्ड

तीन साल बाद Shakib Al Hasan एक बार फिर बने बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान, लिटिल दास को बनाया उप कप्तान

बता दें 35 साल के शाकिब (Shakib Al Hasan) ने पहली बार साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने कप्तानी की थी। फिर साल 2010 में 6 और मैचों के लिए टीम की कप्तानी की और अगस्त 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया गया था, उसके बाद फिर शाकिब ने दिसंबर 2017 में मुश्फिकुर रहीम की जगह एक बार फिर बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी संभाली थी।

लेकिन साल 2019 में फिक्सिंग से जुड़े मामले में बैन झेलने के बाद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और उनकी जगह मोमनिल को कप्तान बनाया गया। वहीं शाकिब ने ओवरऑल 14 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें टीम को तीन मैचों में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा.