Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के ऊपर हाल ही में हत्या का केस दर्ज हुआ है। कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन में एक युवक की मृत्यु से जुड़े मामले में शाकिब आरोपी हैं। मगर इसी बीच उन्होंने एक और ऐसी हरकत कर दी है, जिसके बाद क्रिकेट फैंस उनके गुस्सैल स्वभाव पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज के ऊपर गेंद से हमला किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Shakib Al Hasan हुए बेकाबू

दरअसल, बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इन दिनों 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है। श्रृंखला का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो चुका है। इस मैच के आखिरी दिन शाकिब (Shakib Al Hasan) ने एक ऐसी हरकत की, जिसने उन्हें एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज पर जानबूझ कर गेंद से हमला किया। इस घटना के वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: मैच के दौरान हेड कोच से भिड़े पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
सामने आया वीडियो

वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बैटिंग के लिए स्टांस लेने में काफी समय लगा रहे थे। इसी दौरान शाकिब रनअप लेना शुरू कर देते हैं। उन्हें लगा रिजवान गेंद का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। बल्लेबाज पीछे देखते हुए हाथ से कुछ इशारा करते हुए स्टांस से हट जाता है। मगर शाकिब (Shakib Al Hasan) नहीं रुकते और गेंद को तेजी से रिजवान की तरफ फेंकते हैं। किस्मत अच्छी थी कि गेंद रिजवान को न लगकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।
https://Twitter.com/academy_dinda/status/1827614338783330459
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार

पाकिस्तान के खिलाफ इस पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मगर मेजबान पाकिस्तान ने पारी की खराब शुरुआत के बावजूद पहली इनिंग 448/6 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए।
लग रहा था यह टेस्ट ड्रा हो जाएगा, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रन पर ढेर कर दी। ऐसे में उन्हें जीत के लिए महज 30 रन का लक्ष्य मिला, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया। टेस्ट प्रारूप में यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – दिल्ली ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान