Shamar Joseph: क्रिकेट जगत में हर साल कोई न कोई ऐसा खिलाड़ी आता है जो अपने साथ भूचाल लेकर आता है और पूरे विश्व में उसकी तूती बोलने लगती है। इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के एक युवा क्रिकेटर ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत दुनिया में अपना डंका बजाया। ये और कोई नहीं बल्कि 24 वर्षीय खिलाड़ी शमार जोसेफ (Shamar Joseph) हैं। उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि यह आग उगलने वाले पेसर अब आईपीएल 2024 में खेलने वाला है। दरअसल एक बड़ी फ्रेंचाइजी ने उन्हें करोड़ों की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
टूटे अंगूठे से Shamar Joseph ने ऑस्ट्रेलिया को किया था नेस्तनाबूद

पिछले महीने के अंत में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में हुआ। यह मैच ब्रिस्बेन यानि गाबा में खेला गया। बता दें कि यह कंगारुओं का गढ़ है जहां किसी भी टीम के लिए जीत दर्ज करना बेहद नामुमकिन है। विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 216 रनों के स्कोर को भी बचा लिया था और 8 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इसका श्रेय 24 वर्षीय युवा क्रिकेटर शमार जोसेफ (Shamar Joseph) को जाता है। दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उनके पैर का अंगूठा तोड़ दिया था। इसके बावजूद वह इंजेक्शन लगवाकर गेंदबाजी करने आए और लगातार 12 ओवर फेंके। उन्होंने अकेले ही 7 विकेट लेकर विरोधी टीम को ढेर कर अपनी जीत की विजय घोषित कर दी।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
IPL 2024 में इस टीम की तरफ से खेलेंगे

शमार जोसेफ (Shamar Joseph) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में भी अपना धाक जमाने आ रहे हैं। आगामी सीजन में वह क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय लीग का हिस्सा होंगे। दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। दरअसल वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह लेंगे जो किसी कारणवश आईपीएल 2024 नहीं खेलेंगे। बता दें कि जोसेफ (Shamar Joseph) को एक सीजन खेलने के लिए कुल 3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं जो कि गुयाना से आने वाले एक युवा क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी रकम है।