Shameful Records Registered In The Name Of Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलम्बो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 110 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और सचिन तेंदुलकर एवं मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

अनचाहे क्लब में शामिल हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, तीसरे वनडे में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2 – 0 हार का सामना करना पड़ा है। यह पिछले 27 साल में भारत के खिलाफ श्रीलंका की पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले उन्होंने 1997 में यह कारनामा करने दिखाया था। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस छोड़कर इस टीम में होंगे शामिल

31 साल में गंवाईं तीसरी सीरीज

Mohammed Siraj

गौरतलब है कि यह भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 31 वर्षों में 3 वनडे सीरीज गंवाईं हैं। नीली जर्सी वाली टीम ने 1993 में पहले श्रृंखला हारी थी। तब टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में थी। श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 2 -1 से जीती थी। इसके बाद 1997 में भी श्रीलंकाई टीम ने भारत को धूल चटाई। उस समय भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर थे। उस समय टीम इंडिया को 3 – 0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस सूची में सबसे ताजा नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जुड़ गया है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान –

Rohit Sharma
Rohit Sharma

1993 : मोहम्मद अजहरुद्दीन
1997 : सचिन तेंदुलकर
2024 : रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने किया बड़ा ऐलान, अगर नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, तो देंगे ये खास इनाम