Shami-And-Kishan-Will-Be-Released-From-Srh

SRH : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सफर अब लगभग समाप्त हो गया है। SRH की टीम अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की छंटनी की तैयारी में लग चुकी है।

फ्रेंचाइज़ी दो ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर रही है, जिनपर कभी काव्या मारन ने भरोसा करते हुए भारी रकम खर्च की थी। लेकिन मैदान पर इनका प्रदर्शन इतना कमजोर रहा कि अब ये टीम पर बोझ बन चुके हैं।

11.25 करोड़ में खरीदा गया खिलाड़ी बना सिरदर्द

Srh

IPL 2025 से पहले ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन में एसआरएच (SRH) ने उन्हें भारी रकम 11.25 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ था।

एसआरएच (SRH) के पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की तूफानी पारी से उन्होंने उम्मीदें जगा दीं, लेकिन इसके बाद जैसे बल्ला खामोश हो गया। 10 मैचों में कुल 196 रन बनाए, जिनमें से 106 रन तो एक ही मैच में आए।

इसका मतलब ये कि बाकी 9 मुकाबलों में ईशान किशन के बल्ले से सिर्फ 90 रन निकले। नंबर-तीन पर बैटिंग करते हुए बार-बार फेल होना एसआरएच (SRH)  के मिडिल ऑर्डर को कमजोर करता रहा और किशन धीरे-धीरे टीम के लिए सिरदर्द बन गए।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय स्क्वाड में 8 ऑलराउंडर्स शामिल

SRH के लिए रन लुटाने की मशीन बने शमी

दूसरी सबसे महंगी खरीद रहे मोहम्मद शमी को एसआरएच (SRH) ने 10 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था। लेकिन IPL 2025 में उनके प्रदर्शन ने मैनेजमेंट को हैरान कर दिया। उन्होंने 9 मैचों में 11.23 की इकॉनॉमी से सिर्फ 6 विकेट चटकाए और पूरे 337 रन लुटा दिए।

शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज के लिए बेहद निराशाजनक है। विरोधी बल्लेबाजों के लिए मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में चुनौती नहीं बची थी और एसआरएच (SRH) को हर मैच में शुरुआती झटके देने का सपना अधूरा रह गया।

अब काव्या मारन का भरोसा डगमगाया

कभी सोशल मीडिया पर मीम्स बनते थे कि काव्या मारन ने ईशान किशन और शमी को अपनी टीम की “जान” मान लिया है। लेकिन अब ये सितारे SRH के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

एसआरएच (SRH)  के पास घरेलू क्रिकेट और अंडर-25 खिलाड़ियों का अच्छा पूल है, जो मौके के इंतजार में हैं। ऐसे में बड़े नामों के बजाय फॉर्म और फिटनेस को प्राथमिकता देना ही बेहतर रणनीति होगी। किशन और शमी जैसे खिलाड़ी अगर सुधार नहीं करते, तो उनकी विदाई तय है।

यह भी पढ़ें-VIDEO: कोई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सिखाए तमीज! PSL मैच के दौरान इमाद वसीम ने दर्शकों को दिखाई लात, फिर…