Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी
Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी

Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी

Ind vs Aus: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी हैं। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रहीं और 3 ओवर में ही उनकी सलामी जोड़ी आउट हो चुकी है। दरअसल, पहले टेस्ट मैच में सिराज और शम्मी ने कंगारू टीम के एक – एक विकेट चटकाए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिराज और शमी की घातक गेंदबाजी जारी 

Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी
Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की शुरुआत काफी खराब रही और 2 रनों पर ही उनके 2 विकेट आउट हुए जिसमें उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और डेविड वॉर्नर (David Warner) शामिल थे। दोनों सलामी बल्लेबाज 0 और 1 रन बनाकर चलते बने। दोनों बल्लेबाजों से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन दोनों कुछ भी नहीं कर पाए।

इन दोनों का विकेट मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने लिया. सबसे पहले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने उस्मान ख्वाजा को LBW किया। अंपायर ने उनको आउट नहीं दिया था, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने DSR लिया और उसमें उस्मान ख्वाजा को आउट करार दिया गया। तो मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने डेविड वार्नर को  को क्लिन बोल्ड किया। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा 

Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी
Mohammad Siraj और Mohammad Shami की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने मैच के शुरू होते ही कहर ढा दिया है। इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहेगा ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन दोनों तेज गेंदबाजों ने ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया और भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई जो भारतीय टीम के लिए बड़ी महत्वपूर्ण रहेगी।

अब इस टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ साथ भारतीय स्पिनर कैसी गेंदबाजी करते हैं ये देखना दिलचस्प रहने वाला है। भारत के लिए स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल खेल रहे हैं तो तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका

अब की बार 500 पार! स्टीव स्मिथ ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी खुल्ली चेतावनी, बोले – सारे रिकॉर्ड तोड़ूंगा

"