Shami-Received-Threats-During-Ipl-2025

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक भारतीय क्रिकेटर को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। यह मामला सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है और पुलिस जांच तेज़ कर दी गई है।

इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है।

IPL 2025 के दौरान मिली धमकी

Ipl 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई जिसमें लिखा गया कि अगर 1 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उस क्रिकेटर को जान से मार दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, यह ईमेल “राजपूत सिंधर” नाम से आया, जिसमें “प्रभाकर” नाम सामने आया है। ईमेल की गंभीरता को देखते हुए मामला तुरंत पुलिस तक पहुंचाया गया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच इस तरह की घटना से फैंस को भी झटका लगा है।

यह भी पढ़ें-राहुल वैद्य ने किंग कोहली का उड़ाया माजक, कहा – ‘फैन विराट कोहली से भी बड़े जोकर हैं……’

शमी के भाई ने दी पुलिस को सूचना

बाद में यह साफ हुआ कि यह धमकी मोहम्मद शमी को दी गई थी, जो इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेल रहे हैं। शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने इस बारे में अमरोहा के एसपी को जानकारी दी और ईमेल की कॉपी सौंपी।

इसके बाद साइबर सेल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है और पुलिस आरोपी की पहचान और लोकेशन की तलाश में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए IPL 2025 के दौरान सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

IPL 2025 में शमी का प्रदर्शन रहा फीका

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में केवल 6 विकेट हासिल किए हैं। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी प्वाइंट्स टेबल में संघर्ष कर रही है,10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ टीम नौंवे स्थान पर है।

शमी को मिली इस धमकी के बाद टीम मैनेजमेंट लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है ताकि खिलाड़ी मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस कर सकें। IPL 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसी घटनाएं खिलाड़ियों के फोकस को प्रभावित कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा तीनों फॉर्मेट का कप्तान, जल्द संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...