रणजी ट्रॉफी में गर्दा उड़ा चुके इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री, सोचने पर मजबूर हुई विरोधी टीम
अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे ईरानी कप (Irani Cup) में मध्य प्रदेश के विरुद्ध चुनी गई टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। 1 मार्च 2023 से मध्य प्रदेश खिलाफ उतरने वाली रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest Of India) की टीम से चोटिल खिलाड़ी मयंक मारकंडे को बाहर होना पड़ा है। अब उनकी जगह पर शम्स मुलानी (Shams Mulani) को टीम में जगह दी गई है। हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी सीजन में इस धाकड़ गेंदबाज ने विकटों की झड़ी सी लगा दी थी।
रणजी ट्रॉफी में लिए इतने विकेट
1 मार्च 2023, बुधवार से इस बार का ईरानी कप रेस्ट ऑफ इंडिया तथा पिछली बार के रणजी चैंपियन टीम मध्यप्रदेश के बीच खेला जाना है। BCCI ने टीम चयन में एक ओर बादलाव कर दिया है। चोट के कारण पंजाब के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) को टीम से बाहर होना पड़ा है। वहीं अब उनकी जगह पर चयनकर्ताओं ने हाल ही में आयोजित हुए रणजी ट्रॉफी के सीजन में धमाल प्रदर्शन करने वाले शम्स मुलानी (Shams Mulani) को जगह दे दी है।
शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन कुल 46 विकेट हासिल कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। आपको बताते चलें कि हाल ही में हुए एक मैच के दौरान शम्स मुलानी द्वारा खेले गए एक शॉट पर अंपायरिंग कर रहे विनोद शिवपुरम भी बुरी तरह से घायल हो गए थे। शायद मुलानी के इसी अंदाज के कारण विपक्षी टीम इनकी एंट्री से परेशान होगी।
ईरानी कप के लिए दोनों टीमें
इस बार के ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया कि टीम में मयंक अग्रवाल (कप्तान) सुदीप घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, अतीत शेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुल्कित नारंग और यश ढुल को शामिल किया गया है।
वहीं मध्य प्रदेश कि टीम में रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री (कप्तान और विकेटकीपर), हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल और मिहिर हिरवानी जैसे धुँधरों को टीम ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इसे भी पढ़ें:-
तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट से रोहित ने लिया पंगा, कोहली के सुझाव को सरेआम बताया बकवास