Shardul Thakur: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा हैं। इस टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को गेंदबाज़ी में संघर्ष का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी केवल 5 ओवर ही फेंके और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। उनके इस सीमित उपयोग और प्रदर्शन पर जब सवाल उठे, तो उन्होंने कप्तान गिल को ही खराब प्रदर्शन का दोषी करार दिया, तो आइए आपको बताते हैं क्या बोले शार्दुल ठाकुर…..
Shardul Thakur ने गिल पर फोड़ा घाटियां गेंदबाजी का ठीकरा

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला होता है, यह मेरे हाथ में नहीं है। कप्तान तय करता है कि कब गेंदबाजी करनी है। “मैं दो ओवर और फेंक सकता था, लेकिन यह फैसला मेरे हाथ में नहीं होता। गेंदबाज़ी देना कप्तान का काम होता है। मैं सिर्फ अपने अनुभव के आधार पर सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।”
Shardul Thakur cooked Shubman Gill the captain 😭🔥
Even his teammates don’t respect him😂
— Rohan💫 (@rohann__45) July 25, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 का कार्यक्रम हुआ तय, भारत – पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में, इस दिन होगा महामुकाबला
नई गेंद से नहीं मिली सफलता
दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी ने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर कर दिया। इस पर शार्दुल (Shardul Thakur) ने माना कि टीम नई गेंद के साथ बेहतर कर सकती थी। उन्होंने कहा, “पहले 10–12 ओवरों में हमने काफी रन लुटाए। हमने रनों को रोकने की कोशिश की लेकिन वो लगातार बहते रहे। अब हमें यह देखना होगा कि कौन-सी गेंदें असरदार रहीं और उन्हें कल दोहराना होगा।”
ऋषभ पंत की तारीफ
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने चोटिल ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पांव में फ्रैक्चर के बावजूद टीम के लिए बल्लेबाज़ी की। “पंत का दर्द में भी बल्लेबाजी करना काबिल-ए-तारीफ है। उनके पास बहुत हिम्मत है और वो हमेशा टीम के लिए खड़े रहते हैं।”
कम ओवर डालने पर उठे सवाल
जब उनसे (Shardul Thakur) पूछा गया कि उन्होंने केवल 5 ओवर ही क्यों फेंके, तो शार्दुल ने दो टूक कहा कि ये फैसला उनके हाथ में नहीं था।“मैं चाहता तो और ओवर डालता, लेकिन यह फैसला पूरी तरह कप्तान का होता है कि कौन गेंदबाज़ कब और कितनी गेंदबाज़ी करेगा”।
यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित हुई वनडे और टी20 स्क्वाड, 24 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया दोनों टीमों का कप्तान