अक्सर क्रिकेट में देखा जाता है खिलाड़ियों का आपसी तालमेल बिगड़ जाता है। मगर, कभी-कभी तालमेल इतना ज्यादा बिगड़ जाता है कि खिलाड़ी का गेम से भी ध्यान भटक जाता है। ठीक ऐसा ही कुछ आईपीएल के 16वें सीजन के 13वें मैच में देखने को मिला है। यह मैच गुजरात टाइंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला जा रहा है, मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने ऋद्धिमान साहा के सामने गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कर रहे थे। इस दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
ठाकुर को क्यों हुई साहा से जलन

आपको बताते चलें कि गुजरात टाइंटस के नियमित कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की अनुपस्थिति में अफ़गान प्लेयर राशिद खान टीम की कमान संभाल रहे हैं। राशिद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम ने लिए ये निर्णय सही भी साबित हुआ है। मगर मैच के शुरुआती ओवर में गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साहा को एक बाउंसर दे मारा।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की यह बॉल इतनी खतरनाक थी की ऋद्धिमान साहा टस से मस भी नहीं हो सके थे। ठाकुर ने साहा के सीधे ही सिर में बॉल दे मारी थी। हालाँकि, इसका भुगतान साहा को नहीं बल्कि ठाकुर को ही करना पड़ा था। क्योंकि बॉल साहा के हेलमेट के लगकर सीधे चार के लिए निकल गई। वहीं इस दौरान साहा को भी कोई चोट भी नहीं आई।
गुजरात ने ठोके 204 रन

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइंटस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रनों का विशाल लक्ष्य भी रख दिया है। गुजरात की शुरुआत भी अच्छी हुई थी। शुभमन गिल ने एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को मॉवमेंटम दे दिया। जिसके बाद साईं सुदर्शन और विजय शंकर की बेहतरीन बलेलबाजी के कारण टीम ने 200 रनों के आँकड़े को भी छु लिया। दोनों बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अर्धशतक भी पूरे किए। सुदर्शन ने 53 रन तो वहीं शंकर ने 63 रनों की पारी खेली। विजय शंकर ने आखरी 2 ओवर में तो मैच का रुख ही बदल दिया। अब केकेआर को जीत के लिए निर्धारित 120 बॉल में 205 रनों की दरकार है।
ये देखिए पूरा वीडियो:-
https://twitter.com/PankajKripa2013/status/1645016472706772994?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1645016472706772994%7Ctwgr%5Ef9d3acdf6c6678bae232695449861c96e12a5584%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fvideo%2Fgt-vs-kkr-shardul-thakur-and-wriddhiman-saha-clashed-in-live-match-hit-the-skull-with-deadly-bouncer-video-went-viral%2F
इसे भी पढ़ें:- दीपक चहर को लगी चोट पर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान, क्या चहर आगें आईपीएल खेल पाएंगे?