Eng Vs Ind: इस भारतीय आलराउंडर के सामने बेबस हुए अंग्रेज, टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को मिला हार्दिक पंड्या का विकल्प

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में पंत और शार्दूल ठाकुर के पारी से फिर एक बार भारतीय टीम मजबूत स्थान पर आ गई है. भारत ने ताजा समाचार मिलने तक 435 रन बना लिए है और 346 रनों की बढ़त ले ली है. भारतीय टीम को काफ़ी समय से टेस्ट में एक तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर की अनुपसथिति खल रही थी, लेकिन इस मैच के बाद लगता है भारत को शार्दूल ठाकुर के रूप में एक अच्छा विकल्प मिल गया है.

भारत को मिल गया हार्दिक पंड्या का विकल्प

शार्दूल ठाकुर ने इस मैच के दोनों पारी में बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की. इस पारी के बाद लोग उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प बता रहे हैं. यहाँ देखें कुछ ट्वीट