Shardul Thakur: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कई दफा अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है और ऐसा ही नजारा उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी में दिखाना शुरू कर दिया है. इस मुकाबले में जब उनकी टीम टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर में फेल हो गई थी
तब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाथ में बल्ला लेकर अपनी टीम की जिम्मेदारी उठाई और मैच विनिंग पारी खेलते हुए अपनी टीम को यह मैच जिताया. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने एक से बढ़कर एक शॉट लगाए जिसे देखकर गेंदबाज हक्का-बक्का रह गया.
मात्र इतनी गेंद पर लगाया शतक
हम यहां शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने 2024 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने के दौरान लगाया था. मुंबई की ओर से देखा जाए तो पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज जब इस मैच में फ्लॉप रहे
तब शार्दुल ठाकुर ने टीम की पारी को मजबूती देने का काम किया और 105 गेंद का सामना करते हुए 109 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाए. शार्दुल ने 103.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया.
नवे नंबर पर बल्ले से काटा बवाल
किसी भी टीम के खिलाड़ी के लिए नवे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा प्रेशर का काम होता है क्योंकि मैच की जिम्मेदारी उसी के ऊपर होती है. शार्दुल ठाकुर के ऊपर भी यही प्रेशर था जहां टॉप ऑर्डर से एक अच्छी पारी की उम्मीद की गई थी वह सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए,
लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने नवे नंबर पर आकर जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी जिन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
गेंदबाजी में भी झटका विकेट
इस मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने गेंदबाजी में भी कमाल किया जिन्होंने 14 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 48 रन दिए और दो विकेट हासिल किए है. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.42 की रही.
इस मुकाबले की अगर बात करें तो मुंबई और तमिलनाडु के बीच हुए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जहां पहली इनिंग में 146 और दूसरी इनिंग में 162 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में मुंबई ने 368 का स्कोर बनाकर पहली इनिंग और 70 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया.
Read Also: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन की तरह बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन इन 5 की चमकेगी किस्मत