Shardul-Thakur-Showed-A-Unique-Example-Of-Patriotism-Kicked-The-Money-And-Left-For-England

Shardul Thakur: आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आए है। उन्होंने इस सीजन लखनऊ के लिए कई मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लेकिन अब उन्होंने देशभक्ति दिखाते हुए एलएसजी का साथ छोड़ने का फैसला किया है। और इंग्लैंड रवाना होने की तैयारी में जुट गए है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..

Shardul Thakur ने दिखाई देशभक्ति

Shardul Thakur
Shardul Thakur

दरअसल आईपीएल 2025 में स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े थे। उन्होंने इस सीजन लखनऊ के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

लेकिन अब उन्होंने नेशनल ड्यूटीज को प्राथमिकता देते हुए इंग्लैंड रवाना होने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते वे लखनऊ सुपर जायंट्स के आखिरी लीग मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए है। आपको बता दें,

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल से पहले ही तय हो गईं दोनों टीमें, जानिए किसके बीच खेला जाएगा महामुकाबला

इंग्लैंड के लिए हुए रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हो गए है। जिसकी वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के आखिरी लीग मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शार्दुल को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। जिसके चलते उन्होंने नेशनल ड्यूटीज को प्राथमिकता देते हुए आईपीएल 2025 से किनारा कर लिया है।

इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

आपको बता दें, भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां वह नए कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ इंग्लैड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जबकि पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

ठाकुर (Shardul Thakur) 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे में खेले थे और उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका में सीनियर टीम के लिए टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो रही है।

यह भी पढ़ें: तूफान बनकर बरसे पृथ्वी शॉ, हर गेंद पर छक्का—सिर्फ 22 बॉल में शतक से मचाया तांडव