Shardul Thakur

आईपीएल 2025 की नीलामी में कई धुरंधर खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिन्हे खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसमें एक नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी है. भारत के ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इस बार नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. इसके बावजूद भी माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है, क्योंकि यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने वाले हैं. नीता अंबानी इस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है.

Shardul Thakur की चमकी किस्मत

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर भले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के अंदर काफी ज्यादा क्षमता नजर आती है. इस वक्त मुंबई के पास नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज पहले से मौजूद हैं. ऐसे में अगर शार्दुल टीम का हिस्सा होते हैं तो वह पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं और टीम को सफलता दिलाने का काम कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि शार्दुल (Shardul Thakur) के रूप में टीम को एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी भी मिल जाएगा, जिससे वह मुंबई इंडियंस की टीम को मजबूती देंगे.

जसप्रीत बुमराह को करेंगे रिप्लेस

Shardul Thakur

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त इंजरी का शिकार चल रहे हैं, जिस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए. यही वजह है कि आईपीएल में भी उनके शामिल होने पर अभी सस्पेंस बरकरार है. अगर उनकी इंजरी ज्यादा गहरी होती है तो वह आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। मुंबई को निश्चित रूप से उनकी सेवाओं की कमी खलेगी, क्योंकि बुमराह जैसा खिलाड़ी का टीम में ना होना टीम के लिए बहुत ही बड़ा नुकसान है, लेकिन शार्दुल के रूप में मैनेजमेंट एक विकल्प अपना सकती है.

शार्दुल का आईपीएल में प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल में अभी तक 95 मैच खेले हैं, जिसमें 92 पारियों में उन्होंने 94 विकेट लेने का काम किया है. 33 वर्षीय शार्दुल का बेस्ट बोलिंग फिगर 36 रन देकर चार विकेट रहा है. इसके अलावा उनके नाम 307 रन दर्ज है और उनका बेस्ट स्कोर 68 रहा है. ऐसे में अगर यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा होते हैं, तो टीम में एक बेहतर विकल्प प्रदान कर सकते हैं. साथ ही इस खिलाड़ी के अंदर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने की क्षमता है.

Read Also: Champions Trophy खत्म होते ही जारी हुआ नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, टॉप ग्रेड में सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह, कई दिग्गजों का कटा पत्ता