Shardul Thakur, Who Was Batting Due To Fever, Admitted To Hospital
Shardul Thakur

Shardul Thakur: टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर लम्बे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए ईरानी कप में खेल रहे हैं। मगर उनकी यह वापसी कुछ अच्छी नहीं रही। बुधवार को तेज बुखार के बावजूद 2 घंटे तक बल्लेबाजी करना शार्दुल (Shardul Thakur) को काफी महंगा पड़ा है। उनकी तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई और उन्हें रात को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

बुखार के बाद भी उठाया जोखिम

Shardul Thakur
Shardul Thakur

ईरानी कप 2024 में मुंबई सरफराज खान के तूफानी दोहरे शतक की बदौलत मजबूत नजर आ रही है। मगर इसी बीच टीम का धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती हो गया है। दरअसल, मैच के पहले दिन से शार्दुल (Shardul Thakur) को हल्का बुखार था, जो दूसरे दिन और बढ़ गया। मगर इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने लगभग 2 घंटे तक बल्लेबाजी की, जिसने उनकी हालत और खराब कर दी।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक

सरफराज के साथ की साझेदारी

Shardul Thakur
Shardul Thakur

खराब तबियत के कारण शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बल्लेबाजी के लिए काफी देर से भेजा गय। उन्होंने 9वें विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की मगर। शार्दुल ने 59 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान उन्हें 102 डिग्री बुखार था।

दिन खत्म होने के बाद शार्दुल को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका डेंगू और मलेरिया का टेस्ट किया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट सामान्य हैं और गुरुवार को ड्रेसिंग रूम ज्वाइन कर चुके हैं।

ऐसा है मैच का हाल

Shardul Thakur
Shardul Thakur

रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में ईरानी कप 2024 खेला जा रहा है। 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में मुंबई फ्रंट फुट पर नजर आ रही है। उन्होंने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में 537 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 24 ओवर के बाद 90/1 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर