Shardul Thakur: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जहां कई टूर्नामेंट और सीरीज खेली जा रही है लेकिन इस खिलाड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद भी वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं.
इसके बावजूद भी जब मैनेजमेंट उन्हे टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोच रही है तो अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) एक बहुत बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं।
इस देश में क्रिकेट खेलेंगे Shardul Thakur
शार्दुल ठाकुर ने 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है और अब उन्हें भी ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई उन्हें टीम में मौका नहीं देना चाहती है. यही वजह है कि अब भारत छोड़कर वह दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 2025 काउंटी चैंपियनशिप के लिए एसेक्स टीम का हिस्सा बनने वाले हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जरुर वापसी करने के बारे में सोचेंगे. हाल ही में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को जिस तरह से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, उसके बाद सेलेक्शन कमिटी भी इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
टीम इंडिया में है वापसी का इंतजार
आपको बता दे कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आईपीएल 2025 के लिए भी उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, जिन्होंने 2 करोड रुपए अपना बेस प्राइस रखा. ऐसे में हो सकता है कि आईपीएल के दौरान वह इंग्लैंड जा सकते हैं जहां वह काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
शार्दुल ठाकुर मुंबई के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, जिन्होंने 396 रन बनाए हैं. भारत के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत जून- जुलाई में इंग्लैंड दौरे से होगी और शार्दुल ठाकुर टीम में वापसी के लिए खुद को दावेदार मान रहे है.