Shefali Verma: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) में अगर किसी एक खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा है, तो वो हैं शेफाली वर्मा (Shefali Verma)। उन्होंने दिखा दिया कि टेस्ट मैचों में भी छक्कों की बरसात की जा सकती है। तेज़ शुरुआत, क्लासिक शॉट्स और दमदार स्ट्राइक रेट के साथ शेफाली ने अपनी पारी को ऐसा मोड़ दिया कि फैन्स भी दंग रह गए। सिर्फ 31 गेंदों में उनका स्ट्राइक रेट टी20 को भी पीछे छोड़ता नज़र आया।
चेन्नई टेस्ट में आया Shefali Verma का तूफान
यह ऐतिहासिक पारी भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच 28 जून से 1 जुलाई 2024 के बीच चेन्नई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में देखने को मिली। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 603/6 रन बनाकर पारी घोषित की। शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने 205 रनों की तूफानी पारी खेली।
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की 205 रनों की इस तूफानी पारी में उन्होंने 197 गेंदों पर 24 चौके और 8 छक्के शामिल थे। यह भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास (Indian Women Cricket History) की सबसे तेज़ दोहरी सेंचुरी में से एक रही।
बॉलिंग में भी भारत ने दिखाया दम
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ भारत की गेंदबाज़ी भी शानदार रही। स्नेह राणा ने 10 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 266 और दूसरी पारी में 373 रन ही बना सकी।
इस मैच भारत को जीत के लिए सिर्फ 37 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 10 विकेट से हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस जीत ने साबित किया कि भारत टेस्ट क्रिकेट में भी एक मजबूत दावेदार है।
महिला क्रिकेट में आया नया जोश
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की यह पारी महिला क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर बन गई है। उनके खेल ने यह दिखाया कि महिलाएं भी टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बना सकती हैं। यह एक पारी नहीं, बल्कि एक बयान था कि अब महिला क्रिकेट सीमाओं को तोड़ने के लिए तैयार है।
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की इस पारी के बाद क्रिकेट लवर्स ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग और ट्रैविस हेड का मेल बताया। कई दिग्गजों ने भी माना कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा आक्रामक अंदाज़ लंबे वक्त बाद देखने को मिला है।