Sheila-Singh-Ms-Dhoni-In-Law-Ceo-Of-Company

MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) किक्रेट आइकन हैं. उनके फैन्स देश और विदेशों में फैले हुए हैं. देश में ही विदेशों में भी उनके लाखों प्रशंसक हैं. वह क्रिकेट में माहिर खिलाड़ी हैं. भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल क्रिकेट को लेकर नहीं हैं बल्कि अपने बिजनेस और अन्य सामानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. धोनी (MS Dhoni) के बारे में तो आप ही जानते होंगे. साथ ही उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं. लेकिन अब उनसे जुड़ा एक सदस्य भी सुर्ख़ियों में आ गया है.

MS Dhoni के साथ इस महिला का करीबी रिश्ता

Ms Dhoni/

इन दिनों उनकी (MS Dhoni) मदर-इन-लॉ यानि सास भी चर्चा में हैं. हालांकि कभी भी धोनी सास के बारे में कभी कोई बात सामने नहीं आई हैं. वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साक्षी धोनी की मां शीला सिंह के बारे में खुलासा हुआ हैं.  क्योंकि शीला धोनी के परिवार कि सदस्य होने के साथ भी एक और रोल निभाती हैं. वह धोनी के बिजनेस को भी सम्भालने का काम करती हैं. धोनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के प्रमुख पद सीईओ के कार्य पर वह सुशोभित हैं. उनकी सास शीला सिंह का पसंदीदा कार्य ही बिजनेस है.

हाउसवाइफ से सीधे बनी करोड़ों की मालकिन

शीला सिंह धोनी (MS Dhoni) के बिजनेस में अहम भूमिका निभाती हैं. वह धोनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सीईओ हैं. साक्षी और उनकी मां की मेहनत से प्रोडक्शन कंपनी काफी अच्छा काम कर रही है. उनके पदभार सम्भालते ही कंपनी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और कई सफल प्रोजेक्ट भी तैयार हो गए हैं. एमएस धोनी की सास शीला सिंह पहली बार किसी बिजनेस को संभाल रही हैं. इससे पहले वे एक हाउस वाइफ थी.

धोनी की कंपनी में सीईओ बनी सास शीला सिंह

Ms Dhoni/

कंपनी की सफलता में उनका अहम योगदान है. उनके नेतृत्व सिद्धांतों में केवल चार पूर्व एशिया में धोनी इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की कुल संपत्ति 800 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. शीला सिंह धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी सिंह की मां हैं. बिजनेस में पहली बार कदम रखने वाली शीला इस काम में मास्टरमाइंड हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में साक्षी और उनकी मां शीला सिंह को ‘धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ का सीईओ बना दिया था. उनके इस फैसले का असर बिजनेस पर भी देखा गया.

MS Dhoni उनके काबिलियत देखकर हुए काफी खुश

Ms Dhoni/

गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी के प्रमुख के तौर पर शीला का ये पहला वेंचर है. उनके और साक्षी की लीडरशिप में बिजनेस को काफी आगे बढ़ाने में सहायता हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मां-बेटी की जोड़ी की लीडरशिप में धोनी (MS Dhoni) एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की कुल संपत्ति 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.

इस वर्ष की शुरुआत में, धोनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने तमिल फिल्म उद्योग में अपनी पहली फिल्म का निर्माण किया था. इस फिल्म के निर्देशक रमेश थमिल्मानी हैं.

शीला सिंह ने कंपनी का टर्नओवर किया 800 करोड़

Ms Dhoni/

धोनी (MS Dhoni) ने इससे पहले लॉयन ऑफ द लॉयन का भी निर्माण किया गया था. ऐसा माना जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कई बिजनेस के साथ-साथ कई ब्रांड के एम्बेसडर भी हैं. शीला सिंह और साक्षी धोनी की डायनामाइट लाइक शॉप में धोनी इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति चार साल में 800 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. धोनी इंटरटेनमेंट, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बिजनेस पोर्टफोलियो का हिस्सा है. यह कंपनी अपनी नेटवर्थ में 1030 करोड़ रुपए का अहम योगदान देती है. शीला सिंह के आने के बाद कंपनी लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली सीएम बनते ही आतिशी ने फ्री बिजली पर किया बड़ा ऐलान, 4 महीने के लिए बनाई ये खास योजना