Sherfane-Rutherford-Gets-Half-An-Acre-Of-Land-In-Global-T20-League

किसी भी टूर्नामेंट या लीग में जब कोई खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द मैच या फिर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीतता है, तो उसे पुरस्कार के रूप में निर्धारित धनराशि दी जाती थी। मगर हाल ही में संपन्न हुई ग्लोबल टी20 लीग कनाडा (Global T20 Canada) में एक अजब गजब नजारा देखने को मिला, जहां प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ी को ऐसा इनाम मिला, जो शायद ही क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाड़ी को दिया गया हो।

इनाम में मिली आधा एकड़ जमीन

विदेशी लीग में वेस्टइंडीज खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, तो ईनाम में पैसे की तंगी की वजह से बोर्ड ने दी करोड़ों की जमीन
Sherfane Rutherford

हाल ही में कनाडा में संपन्न हुई इस टी20 लीग में शेफेन रदरफोर्ड को टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया और इसके लिए उन्हें ऐसा पुरस्कार मिला, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। रदरफोर्ड को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में आधा एकड़ जमीन (Half Acer Land) दी गई है।

रविवार को फाइनल मैच खेले जाने के बाद अवार्ड सेरेमनी के दौरान रदरफोर्ड को एक चेक दिया गया, जो आमतौर पर पुरस्कार जीतने वाले किसी भी खिलाड़ी को दिया जाता है। मगर इस चेक पर प्राइज मनी की जगह ‘यूएसए में आधा एकड़ जमीन’ लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, काव्या मारन ने RCB के पूर्व कप्तान को दी जिम्मेदारी

जबरदस्त रहा रदरफोर्ड का प्रदर्शन

विदेशी लीग में वेस्टइंडीज खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, तो ईनाम में पैसे की तंगी की वजह से बोर्ड ने दी करोड़ों की जमीन
Sherfane Rutherford

ग्लोबल टी20 लीग के इस सीजन में शेफेन रदरफोर्ड का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। उन्होंने फाइनल समेत पूरे टूर्नामेंट में मॉनट्रेल टाइगर्स के लिए लगातार रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खिताबी मुकाबले में सिर्फ 28 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं, उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 9 मुकाबलों में 44 की औसत से 220 रन बनाए।

जी20 कनाडा का फाइनल मुकाबला रविवार, 6 अगस्त को सरे जैगुआर्स और मॉनट्रेल टाइगर्स के बीच खेला गया था, जिसमें मॉनट्रेल को पांच विकेट से रोमांचक जीत मिली। जैगुआर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। जवाब में टाइगर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, जिसे रसल ने अपने दो छक्कों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी खेलेंगे 2023 वर्ल्ड कप आखिरी, लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी सबसे आगे 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...