Sl Vs Ind: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान शिखर धवन, इन्हें लगाई फटकार

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का पहले मैच कोलम्बो के मैदान पर खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने 38 रनों से जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 164 का स्कोर बनाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी को बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी दी, लेकिन वो ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. श्रीलंका की टीम 126 रन पर ही रुक गई. मैच में जीत दर्ज कर भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उत्साहित अंदाज में टीम की तारीफ की.

जीत के बाद भी बल्लेबाजों से खुश नहीं हैं कप्तान शिखर धवन

Sl Vs Ind: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान शिखर धवन, इन्हें लगाई फटकार

सीरीज के पहले मुकाबले में जहां एक वक्त भारतीय टीम हार की राह पर खड़ी थी. वहां से वापिस मुकाबले में आकर मैच को जीतना वाकई इस युवा भारतीय टीम का यह प्रदर्शन तारीफ के काबिल है. यह बात सिर्फ हम ही नहीं बल्कि खूद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी कहते नहीं थक रहे हैं. तो आइए देखिए कप्तान धवन ने मैच के बाद क्या कहा..

“मैरे मुताबिक हमारे पास 10 से 15 रनों की कमीं रह गई थी. मुझे लगता है कि हम जल्दी विकेट गिरने के बावजूद काफी संभल कर खेले, हालांकि इसमें दो से तीन बॉउंड्रीस का जरूर फर्क रह गया होगा, लेकिन हम जानते थे कि हम इस पारी को आगे तक ले जा सकते हैं और सूर्य तो एक बेहतरीन खिलाड़ी है और हम उसको बल्लेबाजी करते देख काफी एंजॉए भी करते हैं. यहां तक कि इस मैच में उसने मैरे उपर से गेंदो का प्रेशर भी कम किया और जिस तरह वो पारी को अपने दिमाग में लेकर चलता है और फिर समय आने पर शॉट्स खेलता है वो वाकई काबिलेतारीफ  है.”

गेंदबाजो की शिखर धवन ने की तारीफ

Sl Vs Ind: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान शिखर धवन, इन्हें लगाई फटकार

गेंदबाजो की तारीफ़ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि

:मुझे पता था हमारे स्पिन गेंदबाज भी हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे जो कि उन्होनें किया और भूवी ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की यहां इस मैच में हमारी पूरी टीम अंत तक एक साथ डटी रही और यहां तक की अपना पहला मैच खेल रहे वरून चक्रवर्ती ने भी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पृथ्वी शॉ भी काफी अच्छा खेल रहा है और मैं जानता हूँ कि वो बाउंस बैक जरूर करेगा.”