Shikhar-Dhawan-Decided-To-Retire-From-Team-India

Shikhar Dhawan: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के लिहाज से दोनों ही देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। फ़िलहाल भारत सीरीज में 2 – 1 से आगे है और चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की तरफ से कई बड़े नाम इस श्रृंखला से नदारत दिखाई दिए।

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने स्क्वाड में जगह नहीं दी। अब इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। शिकार धवन ने क्रिकेट से सन्यांस लेने का फैसला कर लिया है और वे जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं।

समाप्त हुआ Shikhar Dhawan का करियर

Shikhar Dhwan
Shikhar Dhwan

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्होंने 2013 से लेकर 2019 तक वनडे क्रिकेट में लगातार भारत के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर कई ऐतिहासिक ओपनिंग साझेदारियां की। हालांकि, इसके बाद उन्हें मुख्य टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखा जाने लगा।

जब विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली, तो उम्मीद थी कि गब्बर को कुछ और मौके मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब वे किसी भी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ;’ टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस भारतीय की ग्रर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, अब जाना पड़ेगा जेल

लाजवाब रहा गब्बर का करियर

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नीली जर्सी वाली टीम (Team India) का 167 वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक भी निकले हैं।

इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में भी गब्बर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 68 मुकाबलों में 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें ; 39 चौके-7 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, हर गेंद पर अटकी सांसे, RCB की ‘आशा’ ने UP को दी निराशा

"