पिछले लंबे वक्त से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, बीते दिनों एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया। एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है। वहीं, इस टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को चयनकर्ताओं ने तरजीह नहीं दी। बहरहाल, अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का दर्द झलका है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने जाने पर कैसा फ़ील हुआ था।
शिखर धवन का झलका दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि जब मुझे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। तो मेरे लिए यह किसी झटके के समान था। मगर मैं जानता हूं कि टीम को चुनने वाले लोग एक अलग ही प्लान पर काम कर रहे हैं। बतौर क्रिकेटर के लिहाज से आपको यह स्वीकार करना ही होगा। शिखर की बातों से यही प्रतीत होता है कि वे वास्तव में इस सिलेक्शन से दुखी हैं।
आपको बताते चलें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि मुझे खुशी है कि एशियन गेम्स 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। साथ ही इस टीम के सभी प्लेयर युवा हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि एसियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेगी। शिखर ने अपने इस बयान से फैंस का भी दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर भी अब वे ट्रेंड करने लगे हैं।
आईपीएल 2023 में आखरी बार खेलते दिखे शिखर धवन
गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे। आईपीएल के इस सीजन में शिखर धवन ने पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था। हालांकि, आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद ज्यादा निराशाजनक रहा था। वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम में उनको भी शामिल किया जाएगा, मगर इस खिलाड़ी को निराश होना पड़ा। भारत के लिए हर आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को इस टूर्नामेंट से बाहर करने का कारण अभी तक बीसीसीआई ने नहीं बताया है।
इसे भी पढ़ें:-