Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से नजरअंदाज किए जा रहे थे। जिसके चलते टीम में मौका ना मिलने के कारण उन्होंने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन संन्यास लेने के बाद भी ये खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब उन्होंने भारत छोड़ इस देश के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है। तो आइए जानते है अब किस देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे धवन…..
इस विदेशी टीम से खेलेंगे Shikhar Dhawan
बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम इंडिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस का दिल जीता है। उनके फैंस अभी भी उन्हें क्रिकेट पिच पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। आपको बता दें, धवन ने भी अपने चाहने वालों और समर्थकों को ध्यान रखते हुए दोबारा क्रिकेट में उतरे का फैसला किया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नेपाल में खेली जाने वाली नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में भी हिस्सा लेने वाले हैं। जिसमें वे कर्णाली याक्स की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
Shikhar Dhawan ने खुद दी जानकारी
पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर उनके अकाउंट में मजेदार और कॉमेंडी से भरे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है कि वह नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) में हिस्सा लेने जा रहे हैं। फैंस उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का मजा फिर से उठा सकते हैं।
Shikhar Dhawan के अलावा ये खिलाड़ी भी आयेंगे नजर
नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपने साथ जोड़ा है। 38 साल के धवन कर्नाली के चौथे विदेशी खिलाड़ी होंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को भी फ्रैंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।
अमीर होने के बावजूद इस स्कूल में पढ़ती हैं रोहित शर्मा की बेटी, एक महीने की फिस जानकर लगेगा धक्का