Shikhar-Dhawan-Made-A-Big-Blast-With-The-Bat-Scored-A-Historic-Inning-Of-248-Runs-In-Odi

Shikhar Dhawan: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिनका बल्ला हर समय आग उगलता है फिर चाहे उनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाजी आक्रमण क्यों ना हो. यह उसकी धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं. आज हम शिखर धवन के ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जब उन्होंने अपने दोहरे शतक से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया.

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए जो कारनामा किया, वह हर कोई बस देखता ही रह गया, जिन्होंने विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चौके- छक्के की बरसात कर दी.

Shikhar Dhawan: वनडे में जडी़ 248 रन का ऐतिहासिक पारी

Shikhar Dhawan

हम यहां शिखर धवन द्वारा जिस ऐतिहासिक पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ लगाया, जहां टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए शिखर धवन ने 150 गेंद का सामना करते हुए 248 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान शिखर ने 30 चौके और सात छक्के लगाए. शिखर ने 165.33 के स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.

इस मुकाबले में शिखर एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने ऐसा कारनामा किया. शिखर (Shikhar Dhawan) की पारी टीम इंडिया के लिए एक शानदार शुरुआत रही. इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने मोमेंटम का भरपूर फायदा उठाते हुए हाथ खोलकर बल्लेबाजी की और रन बनाया. इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को कडी़ टक्कर देने का काम किया.

39 रन से जीता भारत

Shikhar Dhawan

साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची भारत की ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत के लिए यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 433 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 48.4 ओवर में ही 394 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जहां भारत ने 39 रन के अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया.

इस मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जो 248 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वो टीम इंडिया के लिए काम आई. इसके आगे साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज की पारी बेकार चली गई. इस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए शिखर के साथ मुरली विजय ने 40 रन तो वही चेतेश्वर पुजारा 109 रन बनाकर नाबाद रहे.

Read Also: रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने की वजह से बिना खेले बूढ़ा हो रहा ये ओपनर, वनडे में है सबसे खतरनाक बल्लेबाज