Shikhar Dhawan Returns To The Field Before The Champions Trophy,

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन, उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बकाया हैं। भारतीय फैंस उन्हें हमेशा की तरह खेलते हुए देखना चाहते हैं। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन, उससे पहले खबर आ रही है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की मैदान में वापसी हो सकती है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…

Shikhar Dhawan की हुई मैदान में वापसी

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल रहें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। दरअसल विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत 18 जुलाई से होने जा रही है। जिसमें गब्बर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, धवन को विश्वचैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया चैंपियंस की टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: जिस उम्र में आशिकी सीख रहे हैं लड़के, उस दहलीज़ पर IAS बने ये 3 युवा, पिता का नाम किया रोशन

क्या है विश्व चैंपियशनशिप ऑफ लीजेंड्स

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

अगर हम बात करें विश्व चैंपियशनशिप ऑफ लीजेंड्स की तो इस टूर्नामेंट में देश और अन्य देशों के पूर्व क्रिकेटर इस लीग में हिस्स लेते हैं। आपको बता दें, पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस तरह भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।

उस टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम की ओर से कभी बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आपको बता दें, धवन भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला ले लिया था।

धवन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे हो या टी-20 फार्मेट सभी में शानदार और यादगार पारियां खेली गई हैं। वो टीम इंडिया के बड़े मैच विनर के रुप में रहे हैं। उन्होंने ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान तीनों फार्मेट में उन्होंने 10867 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का दूसरा वनडे कप्तान, ODI के साथ टेस्ट में है माहिर