इन भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, टी20 विश्व कप में नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन को भारतीय टीम ने 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं दी है भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जिसमें तीन खिलाड़ी रिजर्व में रखे गए हैं कुल 18 खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम नहीं है

शिखर धवन हुए टीम इंडिया से बाहर

Team India T20 World Cup Squad | Virat Kohli Captain No Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer; Sunil Gavaskar Picks Indias T20 World Cup Squad | India Squad

शिखर धवन  का नाम 15 खिलाड़ियों में नहीं होने से हर कोई हैरान है अगर आप उनकी बात करें तो आईसीआईसीसी के इवेंट में शिखर धवन का बल्ला हमेशा से बोला है अगर फॉर्म की बात करें तो शिखर धवन की फॉर्म भी अच्छी है. शिखर धवन को भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर कप्तान बना कर भेजा था 2019  के वनडे वर्ल्ड कप में भी शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला था.

टीम इंडिया को मिला धोनी का साथ

Mahendra Singh Dhoni Joins India T20 World Cup Squad As Mentor | Sports News,The Indian Express

भारतीय टीम इन 18 खिलाड़ियों के साथ भारत के सबसे अनुभवी और आईसीसी के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बना कर भेज रही है महेंद्र सिंह धोनी की टीम में आने से मानो पूरे देश में खुशी की लहर फैल गई हो. भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप के लिए सलामी बल्लेबाज की लिस्ट में रोहित शर्मा और राहुल और इशान किशन को रखा है. 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में अपनी भूमिका निभाई थी. हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

Cricketer Shikhar Dhawan Divorced From Wife Ayesha Mukherjee After 9 Years Of Marriage 10 साल बाद 'गब्बर' और आयशा मुखर्जी हुए जुदा, जानें वजह - News Nation

अगर आईपीएल के 14 सीजन की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने में के मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं शिखर धवन की शानदार फॉर्म होने के बाद भी टीम इंडिया से ड्रॉप होना हर किसी को हैरान कर रहा है. अगर हम शिखर धवन के T20 करियर की बात करें तो शिखर धवन ने अब तक 68 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. इसमें 11 अर्ध शतक लगाने में कामयाब हुए अगर हम शिखर धवन के पूरे T20 करियर की बात करें तो उन्होंने 295 मैच खेले हैं और 32 .70 की औसत से 8568 रन बनाए हैं इसमें 2 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है.