Shikhar-Dhawan-Scored-248-Runs-In-Odi

Shikhar Dhawan: साउथ अफ्रीका की ज़मीन पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऐसी तूफानी बल्लेबाज़ी का ऐसा नज़ारा पेश किया, जिसे क्रिकेट फैंस लंबे वक्त तक याद रखेंगे। धवन ने मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बारिश कर दी और अपने बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए 248 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी ने न सिर्फ स्कोरबोर्ड को भागने पर मजबूर किया, बल्कि अफ्रीकी गेंदबाज़ों को भी पसीना-पसीना कर दिया। हर ओवर में दर्शकों को धमाकेदार स्ट्रोक्स देखने को मिले।

Shikhar Dhawan ने 150 गेंदों में ठोके 248 रन

Shikhar Dhawan

हम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जिस पारी की बात कर रहे हैं वो उन्होंने 12 अगस्त 2013 में   प्रीटोरिया में इंडिया ए का प्रतिनिधित्व करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस मुकाबले में धवन का बल्ला शुरुआत से ही आग उगल रहा था।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में 150 गेंदों में 30 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़कर 248 रन की ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली कि हर कोई दंग रह गया। उनकी इस धुआंधार बैटिंग के आगे कोई भी गेंदबाज़ टिक नहीं पाया।

यह भी पढ़ें-6,6,6,4,4,4,4.., IPL के बाद PSL में भी अब्दुल समद का तूफान, सिर्फ 14 गेंदों में गेंदबाज़ों की कर दी छुट्टी

पुजारा ने जड़ा शतक, 433 रन का स्कोर

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार 109 रन की पारी खेली। दोनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत इंडिया ए ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अच्छी टक्कर दी। रीजा हैंड्रिक्स ने 106 और वॉन वेन जारस्वेल्ड ने 108 रन बनाए। हालांकि, टीम 394 रन पर सिमट गई और इंडिया ए ने यह मुकाबला 39 रन से जीत लिया।

शिखर धवन की इस पारी ने जीता सबका दिल

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की इस पारी के दौरान मैदान में मौजूद दर्शक हर गेंद पर तालियां और शोर मचाते नज़र आए। हर बाउंड्री और सिक्स पर स्टेडियम में माहौल गूंज रहा था। धवन की इस धुआंधार बल्लेबाज़ी ने सोशल मीडिया पर भी तूफान ला दिया।

इस मैच में धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी पारी के दौरान जिस तरह स्ट्रोकप्ले किया, वो देखने लायक था। कट, पुल, ड्राइव और हुक शॉट्स के ज़रिए उन्होंने गेंदबाज़ों की हर चाल को नाकाम कर दिया। उनके हर स्ट्रोक में आत्मविश्वास और क्लास झलक रहा था।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी धवन (Shikhar Dhawan) की इस पारी को वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताया। कई दिग्गजों ने कहा कि इस पारी ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग की आक्रामकता की याद दिला दी। धवन की इस पारी का ज़िक्र सालों तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 का सबसे महंगा कोच कौन? हर सीजन कमा रहा है करोड़ों, सैलरी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे