Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को टीम इंडिया से सन्यांस लेकर सभी को हैरान कर दिया था। मगर अब धवन ने अपनी एक तूफानी पारी से बता दिया है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट शेष है और वे युवा खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक विश्वसनीय बल्लेबाज हैं। आइये आपको बताते हैं कि गब्बर (Shikhar Dhawan) के बल्ले से कब और किसके खिलाफ यह धमाकेदार पारी निकली।
इस लीग में मचाया धमाल
दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। वे करनाली याक्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के अपने दूसरे ही मुकाबले में बता दिया कि उन्हें आउट करना किसी के लिए आसान काम नहीं रहने वाला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बुधवार को काठमांडू गोरखाज के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 72* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 तूफानी छक्के निकले। यह एनपीएल का अब तक दूसरा सबसे बड़ा एकल स्कोर है।
पहले मैच में हुआ थे फ्लॉप
इससे पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नेपाल प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में फ्लॉप हुए थे। उन्होंने जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ 14 गेंदों पर महज 14 रन बनाए थे। मगर अब काठमांडू गोरखाज के खिलाफ खेली आतिशी के बाद शिखर टूर्नामेंट के दूसरे टॉप रन स्कोरर हो गए हैं। उनके नाम दो मैचों में 86 रन दर्ज हो गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद शिखर की टीम मुकाबला नहीं जीत पाई। गोरखाज ने उन्हें 3 विकेट से हरा दिया।
टीम को मिली शिकस्त
कीर्तिपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा करनाली याक्स के लिए किसी अन्य बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। ऐसे में पूरी टीम 20 ओवर में 149/5 रन ही बना सकी। इसके जवाब में काठमांडू गोरखाज ने सुमित महार्जन (40 रन), गेर्हाड इरास्मस (38 रन) और कप्तान करन केसी (28 रन) की तूफानी इनिंग्स की बदौलत 19.3 ओवर में 153/7 रन बना लिए एवं मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विनोद कांबली की गरीबी देख सचिन तेंदुलकर ने फेरा मुंह, हाथ मिलाने से भी कर दिया इनकार