Shikhar Dhawan Spotted With Mystery Girl
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मगर वे अक्सर सुखियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जो काफी वायरल हुआ। हालांकि, अब शिखर (Shikhar Dhawan) का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

नई पारी शुरू करेंगे Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी को पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी थी। ऐसे में अब शिखर जल्द ही अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ गंभीर रिश्ते में है और उनकी जल्द ही शादी हो सकती है। आप भी दोनों की इस वायरल वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

बेटे से दूर रहते हैं धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी को भले ही तलाक की इजाजत मिल गयी है, लेकिन बेटे ज़ोरावर की कस्टडी पर अभी कोई फैसला नहीं आया है। ऐसे में फ़िलहाल उनका बेटा ज़ोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। गौरतलब है कि आयशा का जन्म भारत में हुआ था। उनके पिता भारतीय और माँ ब्रिटिश मूल की थी। मगर उनके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है। इसके अलावा आयशा उम्र में शिखर से 10 साल बड़ी हैं।

हाल ही में लिया सन्यांस

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

38 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 24 अगस्त 2024 को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों की सूची में शुमार किया जाता है। धवन ने भारत के लिए 35 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए, जिसमें 7 शतक भी शामिल रहे। वहीं, 167 वनडे मैच में उन्होंने 44.11 की एवरेज से 6793 रन और 68 टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए 7 मैच विनर्स खिलाड़ी

"