Posted inक्रिकेट

शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़े थे राज कुंद्रा, मना करने पर 10 मिनट में ऐसे किया था राजी

शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़े थे राज कुंद्रा, मना करने पर 10 मिनट में ऐसे किया था राजी

इस वक्त शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के हसबैंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) खबरों की सुर्खियों में हैं और वजह है पॉर्न फिल्मों (Porn film case) से जुड़ा मामला. जहां इस केस में लगातार नए एंगल सामने आ रहे हैं. शिल्पा ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बातें करते हुए बताया था कि उनसे एक बिजनस डील को लेकर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुलाकात हुई थी. हालांकि, बताते हैं कि जब शिल्पा को पता चला कि राज पहले से ही शादीशुदा हैं तो उन्हें तगड़ा झटका लगा था.

शिल्पा शेट्टी पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़े थे राज कुंद्रा, मना करने पर 10 मिनट में ऐसे किया था राजी

शिल्पा से पहले राज की शादी कविता से हुई थी लेकिन यह ज्यादा चल नहीं सकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को पहली नज़र में ही अपना दिल दे दिया था. आपको बता दें कि राज और शिल्पा की पहली मुलाकात बिज़नेस के सिलसिले में हुई थी. शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन के सिलसिले में राज और शिल्पा की मुलाकात होती थी जो जल्द प्यार में बदल गई थी.

शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए अमिताभ बच्चन के घर के सामने खरीद दिया बंगला

शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़े थे राज कुंद्रा, मना करने पर 10 मिनट में ऐसे किया था राजी

ख़बरों की मानें तो शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए राज ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कहा तो यहां तक जाता है कि राज ने शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए ही अमिताभ बच्चन के घर के पास एक बंगला लिया था. यहां तक कि बुर्ज खलीफा में भी एक आलीशान अपार्टमेंट तक उन्हें गिफ्ट किया था.आपको बता दें कि राज ने शिल्पा शेट्टी को यॉर्कशायर में हुए IIFA समारोह के दौरान प्रपोज़ किया था. राज और शिल्पा की शादी 2009 में हुई और इनके दो बच्चे विवान और समीषा हैं.