Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। साल 1993 में आई बाजीगर उनकी शानदार फिल्मों में से एक थी। जिसमें एक्ट्रेस ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इस फिल्म में शाहरुख खान शिल्पा को बिल्डिंग से नीचे फेंक देते हैं। जिसे लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फिल्म फेस्विल में कुछ मजेदार किस्से बताए।
फिल्मों के बारे में नहीं थी कोई जानकारी – Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि उस समय मुझे फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और मैं नहीं जानती थी कि इसे कैसे करना है। मैं सेट पर एक स्टूडेंट की तरहथी। मैं उस समय बहुत घबराई रहती थी। क्योंकि मैं साउथ इंडिया से आई थी, इसलिए मैंने सेट पर कभी हिंदी में बात नहीं की। जब मैंने की, तो मैंने कादर भाई से उर्दू सीखने के लिए कहा और तब मैंने शुरुआत से सीखा।
Shilpa Shetty के हिप पर आ गए थे निशान

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने आगे बताया कि मैं डायलॉग को लेकर बहुत घबराई रहती थी। लेकिन यह सब ठीक है क्योंकि मैं आखिरकार सब कर पाई। लोग समझ जाते हैं कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रही हूं। क्लाइमेक्स सीन के बारे में एक्ट्रेस ने बताया, अकबर भाई फिल्म के एक्शन डायरेक्टर थे और हमने उस सीन को करीब पांच बार शूट किया। मेरे हिप पर करीब 8-10 साल तक निशान रहा, क्योंकि मुझे हार्नेस पहनने के लिए कहा गया था।
एक सीन के लिए 15 बार मरना पड़ा – Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने आगे कहा कि उस समय हमारे पास कोई वीएफएक्स नहीं था। इसलिए मुझे यह दिखाने के लिए सबकुछ करना पड़ा कि मैं गिर रही हूं और बिल्डिंग हिल रही है। लेकिन मेकर्स ने सोचा कि सीन को बेहतर तरीके से शूट कियाजा सकता है। सीन के लिए मैं करीब 15 बार मर चुकी हूं।
एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की एक्टिंग की तरीफ करते हुए कहा, लेकिन जब हमने फाइनल शॉट देखा तो मुझे लगता है कि यह शॉट हिंदी सिनेमा कासबसे शानदार पल था क्योंकि आपने किसी हीरो को एक मासूम हीरोइन को नीचे धकेलते नहीं देखा होगा। शाहरुख खान शानदार थे। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि 90 के दशक में फिल्में पैसे के आधार पर नहीं बल्कि प्यार से बनाई जाती थीं।
ये भी पढ़े: 10 माह की बेटी को छोड़ बॉर्डर पर तैनात हैं ये फौजी महिला, देश के लिए अपनी हर सांस कर दी है न्यौछावर