Shimron hetmyer:आईपीएल 2023 में 19 अप्रैल को राजस्थान का मुकाबला लखनऊ से सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले में कई धुरंधर खिलाड़ियों के ऊपर नजर बनी रहेगी और केएल राहुल भी इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब नजर आ रहे होंगे लेकिन साथ में केएल राहुल को सबसे ज्यादा सतर्क राजस्थान के एक ऐसे बल्लेबाज से रहना होगा जो इस समय पत्नी की यादों में बहुत ज्यादा भावुक हो रहा है। दरअसल राजस्थान का एक खिलाड़ी है जिसकी पत्नी का जन्मदिन 19 अप्रैल को है और आइए आपको बताते हैं कि कैसे यह खिलाड़ी उस दिन केएल राहुल के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है।
शिमरन हेटमायर को आ रही है अपनी पत्नी की याद

राजस्थान और लखनऊ के बीच 19 अप्रैल को बहुत ही रोमांचक मुकाबला जयपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा जो राजस्थान की टीम का होम ग्राउंड है। इस मुकाबले में गेंदबाजों के लिए आफत होने वाली है क्योंकि यह पिच बल्लेबाजों की पूरी तरह से मुफीद है और राजस्थान के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron hetmyer)अभी तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट किया है कि उन्हें अपनी पत्नी की बहुत याद आ रही है जिनका जन्मदिन 19 अप्रैल को ही है। आइए आपको बताते हैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर हेटमायर कैसे केएल राहुल के लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं।
केएल राहुल को रहना होगा हेटमायर से सावधान

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हेटमायर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर यह कहा है कि वह उन्हें याद कर रहे हैं तब सभी लोगों को यह अंदाजा हो गया है कि जरूर अपनी पत्नी के जन्मदिन पर यह बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेल कर उन्हें तोहफा दे सकता है। कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को भी होगा कि हेटमायर (Shimron hetmyer) किस तरह के बल्लेबाज हैं और अगर वह अपनी पत्नी को जन्मदिन का तोहफा देने के फिराक में होंगे तब लखनऊ के लिए परेशानियां बढ़ सकती है क्योंकि अपना दिन रहने पर हेटमायर किसी भी मैदान पर बड़ी पारियां खेल सकते हैं और इसी वजह से केएल राहुल लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।