Shimron Hetmyer: इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन खेला जा रहा है। बुधवार को टूर्नामेंट का 7वां मैच गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को गुयाना ने 40 रन से अपने नाम किया। उनकी इस जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपनी आतिशी पारी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। साथ ही हेटमायर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
गुरबाज और हेटमायर ने खेली शानदार पारी
इस मुकाबले में अमेजॉन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनका यह निर्णय शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सही साबित करके दिखाया। गुयाना की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और महज 25 रन पर उनका पहला विकेट गिर गया था। इसके बाद शाई होप के रूप में दूसरा विकेक्ट भी जल्दी गिर। मगर फिर तीसरे विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और शिमरॉन हेटमायर के बीच शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख ही पलट दिया।
यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब
Shimron Hetmyer ने काटा बवाल
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली। मगर दूसरे छोर से शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अविश्वनीय पारी खेली। उन्होंने महज 39 गेंदों पर 11 छक्के जड़ते हुए 91 रन ठोक दिए। इस दौरान हेटमायर ने एक भी चौका नहीं मारा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही वह सीपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
खड़ा किया विशाल स्कोर
रहमानुल्लाह गुरबाज और शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की तूफानी पारियों की बदौलत गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 266 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। यह कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 81 (33) रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरी टीम 19 ओवर में 226 रन बनाकर सिमट गई।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची