Shivam Dube: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इस श्रृंखला के केवल शुरूआती 2 मैचों की लिए स्क्वाड के ऐलान किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शेष तीन मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल सकता है।
खासतौर पर सीरीज के पहले मुकाबले में जिस तरह से भारत को हार को हार का सामना करना पड़ा है उससे तय हो गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है और इन नए चेहरों में शिवम दुबे (Shivam Dube) का नाम भी शामिल है।
टेस्ट में डेब्यू करेंगे Shivam Dube
हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खत्म हुए टी20 सीरीज में शिवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी आजमा सकते हैं। धाकड़ खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 में बल्ले से जमकर रन बनाए थे। उन्होंने दोनों मैचों में क्रमशः 60* और 63* रनों की नाबाद पारी खेली।
इस दौरान शिवम (Shivam Dube) ने गेंदबाजी गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और किफायती गेंदबाजी करते हुए दोनों मुकाबलों में एक – एक विकेट झटका। कुछ क्रिकेट पंडितों ने को शिवम को हार्दिक पांड्या का विकल्प भी करार दे दिया है। यही वजह है कि अब उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में भी मौका मिल सकता है।
रणजी में भी दिखा रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उनका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है। मुंबई की तरह से बिहार के लिए खेलते हुए उन्होंने पहले मुकाबले में बल्ले से 41 रन बनाने के अलावा पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। वहीं, केरल के खिलाफ भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी के अलावा गेंदबाजी के दौरान एक विकेट हासिल किया।
शिवम के ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो यह काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 18 मैचों में 37.50 की औसत से 975 रन बनाए हैं। साथ ही 21.61 की औसत से 47 विकेट हासिल हैं। यह आंकड़ें उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में शामिल करने के लिए पर्याप्त नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती हुई शुरू, भरी जवानी में अब संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई चारा