Shivam Dube : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मौजूद समय में टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आ रही है। इस दौरान टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड की टीम को हराते हुए टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज किया है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) में शामिल स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे की पत्नी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल स्टार क्रिकेटर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने धर्म की दीवार लांघकर मुस्लिम धर्म की अंजुम खान से शादी रचाई थी। जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है।
इस तरह हुई थी Shivam Dube की शादी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 16 जुलाई 2021 को लंबे समय तक डेट करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान (Anjum Khan) के साथ शादी रचाई थी उनकी पत्नी मुस्लिम धर्म से संबंध रखती है। शिवम दुबे और अंजुम खान ने हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। ऐसे में इनकी शादी फैंस के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय रही। शादी के बाद शिवम दुबे की पत्नी सभी त्योहार मनाते हुए दिखाई देती है। अंजुम खान को अभिनय और मॉडलिंग में दिलचस्पी है और वह एक टीवी सीरियल में काम भी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें ; पाकिस्तान के ये 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के लिए खतरा, रोहित और द्रविड़ को बनानी होगी खास रणनीति
टी20 विश्व कप में शिवम दुबे से फैंस को है बड़ी उम्मीद
अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शिवम दुबे (Shivam Dube) भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा है। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में यह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किए गए थे लेकिन इस मैच में इन्हे उतना मौका नहीं मिला। फैंस यह उम्मीद कर रहे है की मौजूदा समय में खेले जा रहे मेगा ईवेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल कर सकते है।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था,वहीं इस साल के शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में इन्हों शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी,जिसके लिए इन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। फैंस टी20 विश्व कप 2024 में भी इनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन का उम्मीद कर रहे है।
यह भी पढ़ें ; हार्दिक नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 1 झटके में खत्म कर सकता है शिवम दुबे का करियर, राजनीति के चलते नहीं मिलता मौका