Shivam Dube
Shivam Dube

Shivam Dube: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और उन्होंने 20 ओवर में 171/7 रन का स्कोर खड़ा किया है। नीली जर्सी वाली टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा। दूसरी तरफ धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं।

गोल्डन डक पर हुए ढेर

Shivam Dube
Shivam Dube

कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की अच्छी पारियों की बदौलत भारत को अच्छी शुरुआत मिल गई थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर मंच तैयार कर दिया था। ऐसे में जब 18वें ओवर में शिवम दुबे (Shivam Dube) मैदान पर उतरे, तो उनसे एक अच्छी फिनिशिंग पारी की उम्मीद थी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। दुबे, क्रिस जॉर्डन के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस फ्लॉप प्रदर्शन के सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले विराट कोहली ने किया टी20 से संन्यास का फैसला, बोले – ‘मजाक उड़ाते हैं इसलिए अब नहीं खेलना…

ऐसा रहा है Shivam Dube का प्रदर्शन

Shivam Dube
Shivam Dube

31 साल के शिवम दुबे (Shivam Dube) के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। ग्रुप स्टेज में उन्होंने 0 (2) रन, पाकिस्तान के खिलाफ 3 (9) रन और यूएसए के खिलाफ 31* (35) रन बनाए। इसके बाद सुपर 8 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 10(7), बांग्लादेश के खिलाफ 34(24) और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 28 (22) रन की पारी खेली। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफइनल में वे गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।

IND vs ENG ऐसा है मैच का हाल

Rohit Sharma And Suryakumar Yadav
Rohit Sharma And Suryakumar Yadav

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए अच्छी शुरुआत नहीं हुई। विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रन की शानदार साझेदारी हुई। रोहित ने 57 (39) और सूर्या ने 47 (36) रन की पारी खेली। नीली जर्सी वाली टीम ने 20 ओवर में 171/7 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर प्ले में इंग्लैंड का स्कोर 39/3 है।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! हार्दिक बने कप्तान, इन 6 IPL स्टार की हुई एंट्री

"